कचरा डंप करने पंचायत के पास नहीं है निर्धारित जगह

निचलौल(महराजगंज)लगभग 20 हजार की आबादी वाले छपारा नगर पंचायत निचलौल से भारी मात्रा में कचरा कूड़ा निकलता है। इससे एक निश्चित स्थान पर डंपिंग करने के लिए शासन स्तर से कोई भूमि चिन्हित कर नगर पंचायत को अब तक नहीं दी गई है। इससे नगर पंचायत क्षेत्र का निकलने वाला कूड़ा यहां वहां फेका जा रहा है। कई जगह पर कूड़े के बड़े बड़े ढेर लग गए हैं। इससे कई तरह की संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। डेंगू व टायफायड बुखार का आसार देखने को मिला रहा है कचरों से लगे अम्बार कोई सुध लेने वाला नहीं नगर पंचायत निचलौल के नालियों से निकला कचरा टिकुलहिया से राजेंद्र प्रसाद तारा चन्द को जोड़ने वाली सड़को के किनारे कचरों के लगे अम्बर जहाँ से दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क लोगो उस रास्ते आने जाने से बीमारियों से गस्त होने लगे है। जिले सहित प्रदेश में स्वच्छता अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है लेकिन नगर पंचायत निचलौल की ओर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। हैरानी की बात है कि विकासखंड निचलौल की बड़ी नगर पंचायत होने के बावजूद अब तक कचरे के निपटारे के लिए डंपिंग एरिया तय नहीं किया गया है। निचलौल नगर पंचायत से निकलने वाले कूड़े व कचरे को डंप करने के लिए कोई निश्चित स्थान तय नहीं किया गया है। जगह-जगह कचरे के ढेर पंचायत क्षेत्र में लगे हुए हैं।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …