गोला गोकर्णनाथ(लखीमपुर खिरी)उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के अंतर्गत गोला देहात में रहने वालों को जिंदगी जीने में बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, सरकार की नीतियों को धरातल पर उतारने में प्रधान से लेकर सभी अधिकारी विफल नजर आ रहे हैं।पूरा मामला गोला गोकर्णनाथ के भारत भूषण कॉलोनी,भद्रसेन गुप्ता कालोनी,जहानपुर सहित कई अन्य मोहल्ले जहां पर लोग गोला देहात की जगहों पर रह रहे हैं उनसे जाकर के पूछा तो वह बता रहे हैं कि हमारे मोहल्ले का हाल इतना बुरा है कि बिना बरसात रास्ते पर पानी भरा रहता है,और बरसात होने के बाद यह मंजर ऐसा लगता है कि कहीं से सैलाब आ गया हो लोगों को घरों से निकलने में भी बहुत दिक्कत आती है छोटे बच्चों को तो अत्यंत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि कहीं पर इतना गहरा गड्ढा है कि बच्चो की जान का भी खतरा परिजनों को सताया करता करता है भरे हुए पानी में इतनी गंदगी सामने नजर आ रही है जिसके कारण कई प्रकार की गंभीर बीमारियों को यह गंदा पानी दावत दे रहा है कई बार मोहल्ले वालों ने शिकायत भी अधिकारियों से की मगर कोई भी सुनवाई नजर नहीं आ रही है ऐसे ही प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन की योजना को अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। कई बार समाचार पत्रों में भी ख़बरें प्रकाशित की गई, लेकिन कहावत वहीं ढाक के तीन पात वाली ही रही।यही है सब का साथ सब विकास।
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News