मितौली पुलिस नें पेस की इमानदारी की मिसाल।

मितौली खीरी(लखीमपुर खीरी) रास्ते में गिरे चौदह हजार पांच सौ रुपए पाकर खिले चेहरे। कस्बा भीखमपुर कस्ता मार्ग पर हैदराबाद निवासी उमेश कुमार , अंकित निवासी कोटवा व माथू निवासी बोझबा बाईक से अपनी रिस्तेदारी जमुनहिया थाना मितौली जा रहे थे कस्बा भीखमपुर चौराहे के पास बैक डियूटी कर रहे उपनिरीक्षक कृपा शंकर दुवेदी ने रुपये पड़े देखकर चौराहे पर रुपियों संबंधी जानकारी लोगों से की । रुपये के बारे में जानकारी न मिलने पर भीखमपुर पिकेट पर चले गये। उमेश ने रास्ते में देखा कि पैंट की जेब में रुपये न देख कर परेशान हो गए। एक तो कोरोना की मार, दूसरे बच्चों का एडमिशन ,पढ़ाई का खर्च कापी किताब ,घर के खर्च के लिए रुपए निकाले थे निराश होकर वापिस रास्ते में रुपए ढूढते ढूंढते कस्बे में पहुंचे पर लोगो ने पुलिस के पास रुपये सुरक्षित होने की जानकारी दी पिकेट पर पहुंचे लोगो ने चौदह हजार पाच सौ रुपये पैंट की जेब से गिरने की बात पुलिस को बताई। पुलिस पिकेट पर मौजूद उपनिरीक्षक कृपा शंकर दुवेदी, उपनिरीक्षक रामबाबू शर्मा, आरक्षी नौबतराम, आरक्षी शिवकुमार ने गिरे हुए रुपए लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …