महराजगंज।
संवाददाता रईस आलम।
पूर्व लोकसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी राजभर के मौजूदगी में आज बृहस्पतिवार को स्टार पब्लिक न्यूज के मंडल प्रभारी एवं पूर्व बसपा गवर्नमेंट मे रहे मंत्री के पी.आर.ओ.सत्येंद्र प्रताप यादव ने सपा में शामिल हुए। पूर्व लोकसभा के सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने इस मौके पर कहा,“समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है। जो समाज को एक साथ बढ़ता देखना चाहते हैं, उनको सपा एक साथ जोड़ती रहेगी।” सत्येंद्र प्रताप यादव समाजवादी पार्टी शामिल होने के बाद कहा भाजपा पिछड़े वर्ग की विरोधी है सरकार भी हमारे समाज का शोषण हो रहा है जिसके कारण सपा में शामिल हुए।