Breaking News

*मधवापुर – चेतिया – जिगनिहवा मार्ग गड्ढे में*

*प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पांच वर्ष पूर्व बनी थी सड़क, हजारों लोग प्रतिदिन आते जाते हैं, अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं, राहगीरों की परेशानी दूर करने की मांग*

सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के प्रमुख सड़कों में दस किलोमीटर लम्बा मधवापुर, चेतिया, जिगनिहवा, मार्ग की हालत बदहाल है। सड़क पर हर कदम पर जानलेवा गड्ढे है। अक्सर राहगीर चोटिल हो जाते है। इस मार्ग से हजारों राहगीरों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

बांसी विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री का है, यहां जिगनिहवा से मधवापुर जोड़ने वाली दस किलोमीटर सड़क पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी थी। मगर देखते ही देखते सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई। इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे स्थिति और भयावह हो जाती है।

आशीष श्रीवास्तव, पशुपति लाल श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, महिपाल सिंह, उपेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी, संतोष श्रीवास्तव, शिव संगम शुक्ला, पप्पू मोदनवाल, अजय तिवारी, आदि लोगो का कहना है कि इतनी खराब सड़क पूरे जनपद में कहीं नहीं है जर्जर सड़क पर आए दिन हादसा होता रहता है, सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहनों को उठानी पड़ती है, लोगो का कहना है कि खराब सड़क होने के कारण हम लोगो को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क में बने गड्ढे से होकर गुजरना हर पल खतरे का कारण बना रहता है। मधवापुर, जिगनिहवा, बांसी और जिला मुख्यालय से आने का यही मुख्य मार्ग है, लेकिन इस मार्ग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

*बस्ती मण्डल संवाददाता*
*पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …