*लोगों द्वारा नेशनल ह्यूमन राइट्स इन्वेस्टिगेशन ऑर्गनाइजेशन को सूचना देने की जानकारी मिलते ही गायब हुए अधिकारी*

लखीमपुर खीरी।
जनपद के गोला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास क्षेत्र कुंभी गोला ग्रामसभा लन्दनपुर ग्रन्ट में बाबा गोकर्णनाथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय परिसर का उद्घाटन करने आये उच्च अधिकारियों से क्षेत्र के सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को परिसर के पास जाने से सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। और उन्होंने अधिकारियों से नहीं मिलने दिया गया। इस बात से
निराश हुए वंचित लोगों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार अन्वेषण संगठन(नेशनल ह्यूमन राइट्स इन्वेस्टिगेशन ऑर्गनाइजेशन) के पदाधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बिना किसी देरी किए संगठन के जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह एवं जिला सचिव महेश वर्मा ब्लाक अध्यक्ष महेश कुमार गौतम ब्लाक महासचिव अनन्तराम गौतम क्षत्रपाल सिंह राठौर मौके पर पहुंच गए। लेकिन सूचना की जानकारी मिलते ही वहां से सभी अधिकारी आयोग के पदाधिकारियों के आने से पहले ही निकल गए।
आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराकर संगठन के पदाधिकारियों ने तहसील दिवस में वंचित लोगों और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने का आश्वासन दिया है।

आशिष कुमार वर्मा
जिला प्रभारी-लखीमपुर खीरी

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …