इटावा(ब्यूरो)चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गांव में बीना मै टावर के पास दीपू पुत्र जयवीर सिंह की लाठी-डंडों से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई है उक्त व्यक्ति दीपू पुत्र जयवीर सिंह उम्र 20 साल ग्राम पंचायत बीना का निवासी है जो सुबह करीब तीन बजे शौच के लिए घर से बाहर निकला था लेकिन घरवालों ने ढूंढने की कोशिश की जब कहीं अता पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने टावर के पास आते देखा तो उसकी लाश मिली सूचना की खबर तुरंत नजदीकी चौकी इंचार्ज रविंद्र यादव को दी घटना की सूचना मिलते ही रविंद्र यादव अपने पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट