ठूठीबारी (महराजगंज) :- मिशन शक्ति के तीसरी चरण के शुभारंभ पर स्वामी विवेकानंद इंटर मीडिएट के कक्षा 12 वीं की छात्रा पल्लवी श्रीवास्तव ने एक दिन की थानाध्यक्ष बन थानेदार की भूमिका निभाई । जानकारी के अनुसार ठूठीबारी के तिराहे पर पुलिस बूथ के समीप एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष ने वाहन चेकिंग कर सुरक्षा का एहसास कराया । जिसमे सड़क पर बिना हेलमेट मास्क लगाए बाइक से घूम रहे लोगो को फटकार लगाया । जिसमे बाइक को छात्रा ने चालान कर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया । वही महिलाओं व बच्चो के सुरक्षा को लेकर जोर भी दिया । जिसमे एक दिन की थानाध्यक्ष बनी छात्रा पल्लवी श्रीवास्तव ने बहुत उत्साह दिखी । जिसमे छात्रा का हौसले को बढ़ाया गया ताकि इनकी प्रतिभा सामने नजर आए । विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चौधरी ने बताया कि बहुत गर्व की बात है कि एक दिन के लिए थानेदार बन छात्रा पल्लवी श्रीवास्तव ने कार्यभार सम्भाल कर यातायात पर जोर दिया । बिना हेलमेट, मास्क पर बाइक से घूम रहे तीन सवारी को फटकार लगाकर चालान काट सुरक्षा का पाठ पढ़ाया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे , पुलिस प्रशासन मौजूद रहे ।
ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियर की रिपोर्ट