कृष्ण जन्मोत्सव की रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कि गई गौ हत्या

चौक(महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टीकर में भुत पुर्व प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम प्रसाद त्रिपाठी के घर कृष्ण जन्मोत्सव की रात्रि में अज्ञात लोगों के द्वारा गौ हत्या का मामला सामने आया है।उनके घर पर रह रहे कार्य करने वाला व्यक्ति भगंवत ऊर्फ साधु प्रतिदिन की तरह जब गाय को नाँद के पास बाँधने गया तो देखा कि गाय जहां रहतीं है वह फाटक खुला हुआ है और एक गाय गायब है और उसके बछड़े के गले पर चाँकू द्वारा मारा गया है यह देखते ही वह शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनते ही घर के आस -पास के लोग एकत्रित हुए और गाय गायब की सुचना चौक थाने पर दी सुचना मिलते ही चौक थाना अध्यक्ष अपने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गायब होने वाली गाय की छानबीन शुरू कर दी तभी कुछ गाय का खुन संदिग्ध रास्तों पर देखी गई और उसके खुन से साबुत खोजने में पुलिस लग गई तभी मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी निचलौल मौके पर पहुंचे व खोजबिन शुरू कर दी लेकिन गायब हुई गाय का कोई सुराग नहीं मिला गाँव वालों ने बताया कि चोरों द्वारा गाय की हत्या कर दी गई है और उसका माँस गायब हैं।सूचना मिलते ही मौके पर महराजगंज पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी।
पुलिस कुछ अज्ञात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इस मौके पर भाजपा नेता ज्ञानेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अनिल जोशी, घटना को देखते हुए घोर निंदा की और प्रशासन से अपील की अपराधियों को पता लगाते हुए उन पर कठोर से कठोर सजा दी जाय ताकि समाज इस तरह से दोबारा घटना न हो।

चौक संवाददाता-रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …