क्रासर :- चंदन नदी व झरही नदी बांध का बहाव तेज एसडीएम ने किया निरीक्षण कई गांव को दिया नाव की सुविधा
ठूठीबारी(महराजगंज) :- पहाड़ो पर दो दिन से लगातार बारिश होने पर ठूठीबारी चंदन नदी व झरही नदी का उफान तेज हो गया है । ग्रामीण क्षेत्रो में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है जिससे कि लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीण बेहद परेशान है । ग्रामीण क्षेत्रो में आये दिन बरसात से बाढ की चपेट मे हाेने वाले प्रभावित गांव ठूठीबारी भरवलिया , राजाबारी , आदी जगहाे पर सनसनी बनी रहती है । जिससे की हर साल बाढ सभी काे अपना रंग दिखा ही देती है । ग्रामीणाे में हर साल बाढ से हाेने वाले भारी नुकसान फसल ,घराे मे रखी सम्बंधित समान अनाज काफी बाढ का शिकार हाे जाते है । आर्थिक रूप से हानि का शिकार भी काफी होती रहती है । ज्यादातर महीनों से नाली का पानी के जलजमाव से काफी ग्रामीण परेशान है । दुकानों व घरों में गन्दा पानी घुसने से लोगो के मुश्किल बढ़ गई है । आखिर ग्रामीण इन सब समस्याओं से कब निजात मिलेगी ।
ठूठीबारी सवांददाता -महेश रौनियार की रिपोर्ट