इटावा: कानपुर से आगरा जा रही रोडवेज बस खड़े ट्रक में घुसी, 4 की मौत, 31 घायल

इटावा(ब्यूरो)उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर इलाके में कानपुर-आगरा हाइवे पर बिजौली गांव के पास रोडवेज बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 4 की मौत हो गई है, जबकि 31 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि रात 2 बजे के आसपास यह दर्दनाक हादसा तब हुआ, जब आगरा डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा जा रही थी।बकेवर पुलिस थाना पार करने के बाद तीव्र गति से चल रही रोडवेज की बस खड़े ट्रक से जा टकराई. कहा जा रहा है कि चालक को नींद की झोंका आ गया परिणामस्वरूप यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया. हादसे के बाद चालक फरार हो गया, जबकि परिचालक बुरी तरह से घायल है. बस हादसा बकेवर क्षेत्र के राधे-राधे धाबा के पास द्वारका गांव के सामने हुआ. यहां ट्राला से टकराने के बाद बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा ही गायब हो गया।भयानक मंजर देखकर लोग सन्न रह गए. गुरुवार की रात कानपुर नगर से चलकर रोडवेज की आगरा फोर्ट डिपो की बस लगभग 50 सवारियों को लेकर आगरा के लिए निकली थी. बस में कानपुर, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ की सवारियां सवार थीं. रात करीब सवा 2 बजे बस इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी वह हाइवे पर खड़े 22 चक्का ट्राला से पीछे से तेजी से टकरा गई. बस की कन्डक्टर साइड के आधे हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई और लगभग 30 के आसपास यात्री गंभीर रूप से घायल ही गये।हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी. हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया. सूचना पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ भरथना पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और आनन-फानन में रेस्क्यू चलाकर बस में फंसे घायल यात्रियों को एम्बुलेन्स व निजी वाहनों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।जहां एक साल के मासूम अलीगढ़ के आदित्य, हमीरपुर के निरपत समेत तीन लोगों की मौत हो गई. 30 घायलों में एक महिला समेत सात लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें सैफई रेफर किया गया है. जिला अस्पताल में सीएमएस एमएम आर्या समेत पांच डाक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी. इनमें 31 लोग मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय ले जाये गये हैं, जहां डाक्टरों ने दो की मृत घोषित कर दिया. अन्य का इलाज डाक्टरों की टीम ने शुरू किया. इसी बीच पांच घायलों को नाजुक हालात होने पर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी उपचार के लिए भेज दिया गया है।बस हादसे मे घायल हुए परिचालक विजय सिंह का कहना है कि वो भी सो गया था. एकाएक हुए हादसे के बीच वो भी अन्य बस यात्रियों के साथ घायल हो गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया. डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.अनिल शाक्य ने बताया कि बकेवर मे बस हादसे मे घायल हुए 31 बस यात्रियों और बस स्टाफ को लाया गया. इनमें से 2 की मौत हो गई जबकि पांच अन्य को सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी बेहतर उपचार के लिए भेजा गया. एक घायल की सैफई ले जाते समय मौत हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे के बाद चालक मुनेंद्र सिंह भाग निकला. परिचालक विजय सिंह ने बताया कि वह पहली बार इस ड्राइवर के साथ आया था, वो काफी तेज बस को चला रहा था।मृतकों में एक साल का आदित्य निवासी आहरुआ थाना गोड़ा अलीगढ़, 42 साल के निरपत निवासी चिल्ली मुस्करा हमीरपुर शामिल हैं. घायल बस यात्रियों ने बताया कि चालक कानपुर से ही बहुत तेज बस चला रहा था, जिससे कई यात्रियों को झटके लग रहे थे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. नतीजा ये हुआ कि आखिर में बस हादसे का शिकार हो गई और यात्रियों की जान चली गई. कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।मृतक और घायल*
हादसे में मौत के शिकार गीतेश (22), आदित्य (1), निरपत (42) और अमर मृदगुल (62) है. वहीं घायलों में अंजना खंडेलवाल आगरा, सुधीर आगरा, अमर इटावा, शैलजा कानपुर नगर, दीपक जैन फिरोजाबाद, दीपक कानपुर, अशोक भदोही, सुलेखा कानपुर, गौरव आगरा, अनुराग फिरोजाबाद, राहुल फिरोजबाद, रेनु आगरा, दिनेश कानपुर, नीलेश शाहाजहॉपुर, मेहंदी हसन एटा, विजय सिंह आगरा, नीतू फहेतपुर, सुरजीत फतेहपुर, रामू सीतापुर, शिवशंकर गोंडा, संजय सीतापुर, अनूप फतेहपुर, रानू उन्नाव, रूपेंद्र उन्नाव, रोहित सीतापुर, रंजेश सीतापुर, विनीता अलीगढ, आदिल हमीरपुर हैं।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …