सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 19 /8/ 2021 को थाना शोहरतगढ़ के महमूदवा ग्रांट गांव में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे, मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मेगा इवेंट रक्षा उत्सव मनाया गया। जिसमें महिला आरक्षी प्रियतमा, सोनम गुप्ता, बंदना, संगीता सिंह एवं शिखा सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, महिला हेल्प डेस्क, एवं थाने पर पीड़ित महिलाओं के आने पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर श्रीमती अंजलि, आशा बहू श्रीमती अनुराधा के अलावा न्यू पब्लिक स्कूल महमूदवा ग्रांट के बच्चे कुमारी अंजनी, कुमारी कलावती, पुष्पा, लीलावती एवं शकीरा खातून ने भी महिलाओं संबंधी अपनी समस्याएं रखी। पीड़िता अंजलि के रूप में महिला आरक्षी बंदना द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर होने वाले प्राथमिक उपचार का डेमो दिखाया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विनोद रायऔर प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ उपस्थित थे।
*मण्डल संवाददाता पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट*