*सरकारी धन का बंदरबाट किये सचिव , जेई व प्रधान*

निचलौल। मुखयमंत्री के आदेश पर पतीला फिरते हुए दिखे सरकारी बाबू और कर्मचारी वित्तीय वर्ष मे बनकर तैयार हुआ सामुदायिक शौचालय जो चार लाख उन्चास हजार रुपया से निर्माण कराया गया। उस शौचालय का सीट धस गया। घटिया निर्माण करा कर पैसा का बंदरबाट कर लिए ब्लाक कर्मचारी। निचलौल ब्लाक क्षेत्र कमता (नछोरी )गांव में एक गुहार पनप रही है। वह गुहार एक सामुदायिक शौचालय की है। शौचालय के प्रतिनिधि व उसकी आवाज उठाने वाले ग्रामीण हैं। डीएम उज्ज्वल कुमार साहब को बुला रहे हैं, कि साहब आइए और मेरी बदहाली दुरुस्त कराइए मांग वाजिब भी है। सामुदायिक शौचालय करीब 4.49 लाख की लागत से बन कर तैयार हुआ। ग्रामीण का कहना है कि मात्र एक सप्ताह में ही शौचालय की सीट धस गई। शौचालय सीट को देख ग्रामीण सामुदायिक शौचालय के तरफ नहीं जा रहे हैं। बदहाल सामुदायिक शौचालय के बावत स्थानीय जिम्मेदारों के तर्क पर नजर डालें तो वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वाहिद अली का कहा है कि गांव का सफाई कर्मी शौचालय के रखरखाव के लिए तैनात था। जब सुबह मे ताला खोला तो सीट धस गया इसलिए शौचालय को बंद कर दिया गया है
वह शौचालय की आवाज डीएम साहब को बुला रहे हैं।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …