शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा युवक पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा युवक पुलिस ने किया गिरफ्तार

इच्छा के विरुद्ध नशा का इंजेक्शन देकर मारपीट कर गर्भपात कराने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

बस्ती(ब्यूरो)प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  शिवाकान्त मिश्र ने पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त शिवापाल पुत्र रामनरेश मोहल्ला सिविल लाईन थाना कोतवाली बस्ती को कम्पनी बाग चौराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
वादिनी पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया कि अभियुक्त शिवपाल पुत्र रामनरेश द्वारा मुझे शादी का झांसा देकर दो साल से लगातार शारीरिक सम्बन्ध बलात्कार करता रहा एवं मेरी इच्छा के विपरीत मुझे मार-पीट कर नशे का दवा देकर तीन बार गर्भपात का इन्जेक्शन लगाकर गर्भपात कराया और अब शादी करने का नाम लेने पर हत्या करने की धमकी दे रहा है। जिसके संबन्ध मे थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर, धारा 376, 313, 342, 328, 323, 504, 506, थाना कोतवाली जनपद बस्ती बनाम शिवापाल पुत्र रामनरेश मोहल्ला सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद बस्ती पंजीकृत किया गया।

जिला प्रभारी बस्ती – दुर्गेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …