चौक(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी स्थित में मदरसा दारुल उलूम कुद्दुसिया अहले सुन्नत फखरुल उलूम मदरसा में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया। मदरसा दारुल उलूम में तुनेशा खातून ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कौमी तराना गाया गया।मदरसे के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया मौलाना नुरूज्जमा ने देश पर क़ुर्बान होने के लिए तन, मन व धन से तैयार रहने का आह्वान किया।दारुल उलूम कुद्दुसिया के प्रिंसिपल तजम्मुल हुसैन अमजदी,मैनेजर,हाजी फुलेमान,सदर,अब्दुलहक,मौलाना,कासिम,मिसबाही,फखरुद्दीन,नदवी,मौलाना,मो०ताहिर,आजिज़ी,मो०समीउल्लाह नूरी,मो०निजामुद्दीन, मस्टर अब्दुलहाई, उमर निजामी,मास्टर, सक्कल मुसलमान परसौनी ग्राम प्रधान अनिल जोशी, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,समाजसेवी,बीडीसी, मो०जियाउलहक, संतोष शर्मा, खुबलाल,विनोद वर्मा,मेराज,की देखरेख में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम हुआ।इस में मदरसे के सभी ओलमा रहे और ग्राम सभा के लोगों ने कोविड19 प्रोटोकॉल को देखते हुवे मास्क और दो गज की दूरी बनाये हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट