पनियरा(महराजगज) विकास खंड पनियरा कार्यालय/आवास परिसर में जल जमाव एवम जर्जर भवनों तथा कार्यालय/आवासों के छतो से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा। इस परिस्थिति में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा कार्यालय में बैठकर कार्य किया जाना दुष्कर है। तथा जन सामान्य के कार्य भी पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहें है। खंड विकास अधिकारी पनियरा का कहना है कि इसे तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देश दिया गया।
ब्लॉक प्रभारी पनियरा-योगेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News