
बस्ती। जिले में हाईवे पर हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गए हैं। हादसे की चपेट में आया परिवार लखनऊ से झारखंड जा रहा था। हादसा नगर इलाके के गोटवा के पास हुआ। गुरुवार की सबेरे लखनऊ की तरफ से आ रही कार पुरैना चौराहे के पास कंटेनर में पीछे से घुस गई। कार में सवार 7 लोगों में से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज जारी है। कार में सवार एक बच्ची एकदम सुरक्षित है। घायल ड्राइवर की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। कार कंटेनर में पीछे से तेज रफ्तार में घुसी। पांचों मृतकों के शव कार में बुरी तरह से फंस गये थे, जिसे गैस कटर से काटकर निकाला गया है। मौके पुलिस मौजूद है। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर स्थित पुरैना चौराहे की घटना है।
बस्ती संवाददाता
दुर्गेश श्रीवास्तव
Check Also
महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित
🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …
Star Public News Online Latest News