सिन्दुरिया (महराजगंज)विकास मिठौरा के ब्लाक परिसर में सोमवार को प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रघुनाथ पटेल की अध्यक्षता में मिठौरा ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधानों एक आवश्यक बैठक किया गया।बैठक में प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उसके निराकरण करने की भी बात की गई।वही बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानों की बिना जानकारी के ग्राम सभा में मेठो की नियुक्ति कर दिया गया है जो प्रधानो के अधिकारों का हनन है।इसके लिए समस्त ग्राम प्रधानों ने निर्णय लिया कि इस सम्बन्ध में संघ के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर इससे अवगत कराएंगे और इस समस्या के निराकरण तक संघर्ष करेंगे।इस बैठक में प्रधान संघ के महामंत्री सच्चिदानंद मौर्य,कन्हैया कुमार सहानी, गिरजेश गुप्ता, सुदर्शन, नसरुद्दीन, अशोक कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार सहित मिठौरा क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट