सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र सिंदुरिया में प्रधानमंत्री गरीब अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत के तहत गरीबो में राशन वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त एवं खंड विकास अधिकारी मिठौरा अजय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मंगलपुर टोले पर साबरा,अलाउद्दीन,हरिश्चंद्र,सुरजावती,
मदन,राम बच्चन सहित 40 व्यक्तियों को निःशुल्क राशन वितरण किया। प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा भारतीय जनता पार्टी गरीबो की पार्टी है।कोरोना से लेकर आज तक सरकार द्वारा गरीबो को मुफ्त में राशन वितरित किया गया।कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसलिये गरीबो के हित में यह योजना चलाई जा रही है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ग्राम सभावासियो को आमंत्रित किया गया था।इस अवसर पर ग्राम प्रधान केशव यादव,ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार,कमलेश यादव,सुरेंद्र दूबे,मुमताज अली,विनोद यादव,उमेश चंद,सुभाष विश्वकर्मा,ज्ञान प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।
Star Public News Online Latest News