*थानाध्यक्ष ने बचाई वृद्ध महिला की जान*

चौक,महराजगंज।
चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भुलना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध बिमार महिला की जान बचाकर चौक थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने मानवता एवं सेवा का मिशाल पेश किया जो क्षेत्र और समाज मे चर्चा का विषय बना हुआ है।


शनिवार को सुबह 10 बजे ग्राम सभा भुलना से थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के मोबाइल पर किसी ने सूचना दिया कि एक असहाय वृद्ध महिला तीन दिनों से अपने घर के अंदर बंद पड़ी है उसके मरने या जीने का कुछ पता नही चल पा रहा है। थानाध्यक्ष ने मामले में गम्भीरता दिखाते हुए अपने हमराहियों संग पीडिता के घर पहुँचे और ग्रामीणों के साथ बीमार गायत्री देवी के घर का बंद दरवाजा खोलवाया दरवाजा खुलने के बाद थानाध्यक्ष ने देखा कि महिला का शरीर बुखार से जल रहा है। वह उठ नही पा रही है। उन्होंने तुरंत डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज कराया और उसके पिपराइच निवासी भाई बैजनाथ पटेल को सूचना देकर बुलाया भाई के साथ बीमार वृद्ध महिला को भेज दिया जिससे आश्रित बीमार महिला की जान बच गई इस मौके पर उपनिरीक्षक भारत भूषण सिंह यादव कांस्टेबल, राजेश यादव, ओमप्रकाश यादव, अंगद, ललित कुमार सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …