
इटावा:- जसवंतनगर मैं शिवपाल यादव ने कहा कि बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार नहीं बनेगी। सरकार बनने के बाद प्रत्येक घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी दिलाएंगे इसके अलावा बिजली बिल माफ करके ढाई सौ यूनिट बिजली फ्री दिलाई जाएगी।
यह बातें प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहीं। वे यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना रिश्वत काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर आने से पहले ही भाजपा सरकार को पता था इसके बावजूद कोई तैयारियां नहीं की गईं। तमाम लोग ऑक्सीजन के अभाव में जान गंवा बैठे लेकिन अब ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए बीस लाख रूपए आवंटित किए थे लेकिन अनुमति न मिलने के कारण प्लांट की शुरुआत नही हो सकी है।
*विवेक कुमार जिला प्रभारी इटावा*
Star Public News Online Latest News