इटावा(ब्यूरो) विकास खंड इटावा के स्थानीय नगर में स्थित पुल भारी बारिश के चलते नगर के मुख्य मार्ग राम लीला रोड पर स्थित अरविंद पुल की दीवार गिरी। पुल का आधा हिस्सा हुआ ध्वस्त। 9 दिन पूर्व अरविंद पुल पर गड्डा हो गया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुल का मरमत कार्य शुरू नही कराया गया जिसके चलते आज रात से हो रही भारी बारिश से पुल का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। पुल के ऊपर ही बिजली की 11 हज़ार की लाइन का पोल लगा हुआ है लेकिन अभी तक पोल को भी नही हटाया गया जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा था कि एक हफ्ते में पुल की मरम्मत करा दी जाएगी लेकिन 9 दिन बीतने के बाद भी काम शुरू नही हुआ जिसके कारण आज बड़ा हादसा होते होते रह गया।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट