पुलिस व एसएसबी जवानों ने सतर्क रहने के लिए दिए निर्देश
ठूठीबारी (महराजगंज):- पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा, निचलौल स्वरक्षा मानव तस्करी निषेध व विश्व दिवस अन्तर्गत दिन गुरुवार को ठूठीबारी तिराहे पुलिस बूथ के समीप , व कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया गया । मानव तस्करी निषेध व विश्व दिवस पर असुरक्षित पलायन , मानव तस्करी घरेलू हिंसा, जैसे अपराधों को अंजाम को रोकना होगा ।अगर कोई बाहरी अनजान व्यक्ति आपके गांव या क्षेत्र में घूम रहा हो , आपको या आपके बच्चे को नौकरी के नाम पर बाहर चलने को झांसा दे रहा हो तो तस्कर हो सकता है । चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 कॉल करेंगे। आदि आपातकालीन हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 1090 आदि पर काल कर सूचना दे सकते है । इस दौरान ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि हम सब को जागरूक होना होगा लड़कियों को बहला फुसलाकर ज्यादातर क्राइम बड़े है जिससे हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है । मानव तस्करी को मुक्ति दिलाने होंगे । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान , सहायक कमांडेट , पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखुपर के इंटरवेसन ऑफिसर श्रवण कुमार , सिस्टर लिसी, शिवकुमार , पिंटुकुमार आदि सदस्य मौजूद रहे ।
ठूठीबारी संवाददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News