चौक(महाराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर खुर्द में बृहस्पतिवार को सुबह एक छत से दूसरे छत पर कूदते समय एक हनुमान बन्दर का करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बन्दर के शव का पंचनामा भरकर अपने साथ ले गयी। वनक्षेत्राधिकारी रवि कुमार गंगवार ने बताया कि बन्दर को रेंज परिसर लाया गया पोस्टमार्टम के बाद उसे जंगल मे दफन कर दिया गया।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News