इन्डो ग्लोबल सोसल सर्विसेज सोसायटी नें गरीब परिवारों में वितरित की निःशुल्क बकरियां

चौक(महराजगंज)कोरोना से प्रभावित पलायित परिवारों तथा कुपोषित बच्चों के परिवारों को जीविकोपार्जन हेतु इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा मिठौरा विकास खंड के 10 गांव में बकरियों का वितरण किया गया। शहरों में मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करने वाले तमाम लोगों का रोजगार कोरोना महामारी के कारण चला गया है। सैकडों बच्चें अनाथ हो गए है।शहरों में रोजीरोटी का संकट देख अनेकों परिवार अपने गांव वापस आकर कुछ व्यवसाय करना चाहते थे लेकिन रुपये के अभाव में व्यवसाय नहीं कर पा रहे थे।। इसी को देखते हुए।इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी के रूरल मोबिलाइजर वैद्यनाथ कन्नौजिया ने बताया कि कोरोना महामारी में शहरों से पलायन हुए 60 परिवारों को तथा कुपोषित 60 बच्चों के परिवारों को पशुपालन की जानकारी दी गई। कुल 240 बकरियों एवं 24 बकरों का वितरण किया गया है। ताकि बकरियों का पालन करके वह अपना जीवनयापन कर सकें। इस क्रम में सोनवल, मठिया, खोस्टा, पिपरिहा गुरुगोविंद रॉय, कंचनपुर कुइयां, पतरेंगवा, नरायनपुर, मुजहना बुजुर्ग, बड़हरा मीर, पिपरा नारायन गांवमें। इस अवसर पर दिनेश कुमार,प्रियंका,नीता, सन्ध्या आदि लोगों ने सहयोग किया।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …