निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र ग्रामसभा भगवानपूर मे मनरेगा मे हुआ फर्जी व धांधली की जांच कराने मे लगे ग्रामसभा के ही लोग। वही मौके पर चार् दिन काम कराकर 3.5 लाख पचास हजार का भुकतान कराया गया , भगवानपूर मे छट घाट पोखरी का खुदाई कार्य जिसमे चार दिन कार्य हुआ और मैके पर 50- 60 मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे लेकिन रोजगार सेवक और प्रधान के मिली भगत से 14 दिन की हाजिरी लगाई गयी और भुगतान कराया गया, वही ग्रामसभा के लोगो ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दे कर न्याय का गुहार लगया। गरीब किसानो को मनरेगा के तहत काम कराया जाय ताकि किसानो खाये बिना ना रहे तो वही ब्लाक के आलाधिकारी ही सरकार को बदनाम कर रहे है।
तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट