पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने किया मानव तस्करी रोध के खिलाफ जागरूक

ठूठीबारी (महराजगंज):- पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा, निचलौल स्वरक्षा (मानव तस्करी रोध ) के खिलाफ व विश्व दिवस के पश्चात के अन्तर्गत दिन बुधवार को ठूठीबारी के तिराहे पुलिस बूथ के समीप , व कस्बे के शिव मंदिर के पास व मुख्य चौराहों पर लोगो को जागरूक किया गया । पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के परशुराम , शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे। मानव तरकारी के खिलाफ विश्व दिवस के पश्चात कोरोना महामारी के दौरान व इस के उपरांत होने वाले असुरक्षित पलायन , मानव तस्करी घरेलू हिंसा, जैसे अपराधों को अंजाम को रोकना होगा ।18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए साथ मे पहचान पत्र जैसे निर्वाचन कार्ड , आधार कार्ड जैसे दस्तावेज होना चाहिए।कंपनी से किया गया अनुबंध पत्र व नियुक्ति पत्र जरूर सुनिश्चित करे । पलायन के पश्चात या दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सम्बंद न बनाए इस कोरोना संक्रमित होने का खतरा हो सकता है । सरकार द्वारा कोरोना सम्बंधित दिए गए निर्देश अनुसार ही यात्रा तय करे जैसे शारिरिक दूरी मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग आदि । अगर कोई बाहरी अनजान व्यक्ति आपके गांव या क्षेत्र में घूम रहा हो , आपको या आपके बच्चे को नौकरी के नाम पर बाहर चलने को झांसा दे रहा हो तो तस्कर हो सकता है । आप या आपके परिवार का कोई भी आपके सदस्य मानव तस्करी , बंधुआ मजदूरी और आपके बच्चे बाल श्रम जैसे अपराधों के शिकार हो सकते है । मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के पश्चात तस्करी को मुक्ति दिलाने होंगे उन्होंने बताया की होटल,चाय दुकान या अन्य कार्यों में लिप्त बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उनको शिक्षा से जोड़े एवं अभिभावकों को भी संवेदित करना है । परिवारों को जागरूक करना ही होगा, कि बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है ।हम अपने गांव में अगर कहीं भी बाल श्रमिक होते हुए पाएंगे तो उन्हें समझाएंगे और चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 कॉल करेंगे। आदि आपातकालीन हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 1090 आदि पर काल कर सूचना दे सकते है ।

ठूठीबारी संवाददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …