सड़क के चौड़ीकरण को लेकर अब मकानों दुकानों पर लगे निशान

इटावा(ब्यूरो)इटावा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की टीम लगातार सर्वे कर रही है। कस्बा बरालोकपुर में अभी तक जमीनों के गाटा संख्या की पूरी जानकारी लेखपाल से सर्वे टीम ने ली है। अब कस्बे में बनी दुकानों और मकानों की नाप जोख की जा रही है।इंजीनियर अजीत चौधरी ने बताया प्रत्येक दुकान और मकान की नाप जोख की जा रही है। अगर कोई दुकान या मकान एक मंजिल है तो वह जानकारी या दो मंजिल तीन मंजिल है तो उसकी भी जानकारी ली जा रही है।जल्द ही पूरी रिपोर्ट एडीएम कार्यालय को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया सड़क के दोनों तरफ दुकानों व मकानों पर जो चिन्ह लगाए जा रहे हैं उसी चिन्ह के अंदर तक सड़क पटरी व नाली का निर्माण कार्य कराया जाना है।जितनी दुकान और मकान सड़क चौड़ीकरण में जाएगी। उसका ब्योरा तैयार करके उस दुकान व मकान के बाहर लिखा जा रहा है। लेखपाल लाल बहादुर ने बताया पूरी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की टीम के इंजीनियरों को दी जा रही है। जल्द से जल्द इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जिला प्रभारी इटावा – विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …