इटावा(ब्यूरो) नगर पालिका परिषद के सभागार में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर आज नगर पालिका परिषद के सभागार में किया जबरदस्त हंगामा । हंगामे के बीच कर्मचारीयों की लड़ाई लड़ने वाले कर्मचारी नेता राजीव यादव व महामंत्री सुनील वर्मा के पक्ष में कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर हॉल को गुंजायमान कर दिया। राजीव यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि में पालिका प्रशासन को 30 जुलाई का अल्टीमेटम दे रहा हूँ यदि कोई ठोस निर्णय इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हित में नही लिया गया तो बड़ी संख्या में हम सभी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक एक ज्ञापन देंगे व हमारी मांगे न मानने पर हम सभी कार्य बहिष्कार कर किसी बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि, आप कर्मचारियों के साथ जो अन्याय हो रहा है में उसका पुरजोर विरोध करता हूँ आपके साथ अन्याय हो रहा है एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम तनख्वाह 194 मिल रही है जो एक घोर अन्याय है। कर्मचारी को इस कम वेतन में अपने परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो रहा है। यह सरकार के शासनादेश का सीधा उल्लंघन भी है । हम माँग करते है कि शासनादेश के अनुसार रुपये 336.85 की माँग करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईओ व चेयरमैन साहब ने अपने कुछ चहेते लोग सफाई कर्मचारी के रूप में 336 रुपये 85 पैसे के मानदेय पर लगा रखे है जिन्हें लाभ पहुँचाकर कम वेतन वालों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है साथ ही मृतकआश्रित कर्मचारियों के स्नातक आश्रितों को चतुर्थ कर्मचारी की श्रेणी से हटाकर क्लर्क बनाने की माँग भी की जिस पर कोई ध्यान नही दिया गया। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने मौके पर ही सभी को आश्वस्त किया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हित मे जो भी बेहतर निर्णय होगा वो आगामी बोर्ड की बैठक में लिया जायेगा मेरी ईओ से बात हुई है हम आपके हित मे कोई न कोई फैसला लेंगे व शासन को अवगत कराएंगे। उनके इस आश्वासन के बाद ही कर्मचारी शांत हुये । आज की इस हंगामेदार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव सहित प्रदेश महामंत्री अरविंद धनगर, महामंत्री सुनील वर्मा, रामविलास यादव, महेंद्र सिंह यादव, अनिल बाजपेई, कलीम इलाही, आकाश प्रताप सिंह,रजनीश राठौर,मुनेश यादव, मनजीत कठेरिया, सतेंद्र महेश्वरी, नवीन यादव, सहित पालिका के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट