Breaking News

*जिलाअध्यक्ष रविकांत पटेल जी ने गुरु के महत्व का किया गुणगान*

रईश आलम की रिपोर्ट चौक/महराजगंज
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा टीकर परसौनी चौराहे पर 24 घंटे अखंड किर्तन पाठ् का आयोजन हुआ उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल जी थे वहाँ पहुंच कर पुजा अर्चन किए और उन का कहना है कि गुरु पुणिंमा गुरु पुजन का पर्व है।
यह बताते हुए कहा कि जो सनातन संस्कृति में ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु शिष्य सुदीर्घ परम्परा है बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त करना सम्भव नहीं है और साथ में ग्राम प्रधान परसौनी अनिल जोशी ने कहा कि यह कार्यक्रम 35 वषों से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा इस मे आस पास के लोग भरपूर सहयोग देते हैं समापन के दिन लोगों को भोजन भी कराया जाता है हमारी संस्कृति में गुरु को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्रदान किया गया है गुरु ही शिष्य को रचता है। इसलिए वह ब्रह्मा विष्णु महेश के समान बताया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजके कौशल किशोर पांडेय जी हैं। इस क्रम में मिठौरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता,बीडीसी मो0 जियाउलहक,संतोष शर्मा, सिकंदर बादसाह, विनय पांडेय,जैश, अमित मिश्रा, कविन्द्र पांडेय, मेराज अली, खुबलाल जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …