थाना दिवस में आए पांच मामलें तीन का मौके पर हुआ निस्तारण

चौक(महराजगंज) चौक थाना परिसर में  आयोजित थाना समाधान दिवस का अपर जिलाधिकारी निचलौल कुंजविहारी अग्रवाल व पुलिस उपाधीक्षक निवेश कटियार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  शिकायत रजिस्टर, समाधान रजिस्टर, महिला शिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बैरक, भोजन ब्यवस्था एवं आवास आदि का निरीक्षण किया।वही थाना समाधान दिवस पर कुल 5 मामले आये जिनमे से 3 मामलो का मौके पर  निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर  तहसीलदार सदर नरेश चन्द, नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे, थानाध्यक्ष  बृजेश कुमार सिंह, एसआई भारत भूषण, सिंह पंकज कुमार पाल आदि लोग मौजूद रहे।

चौक सवांददाता – रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …