बसरेहर(इटावा) बसरेहर ब्लॉक परिसर में योग प्रशिक्षक हरिओम यादव योगी और उनके सहयोगी सुकुर्ति यादव योगी ने छात्र छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पन्द्रह दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योग के आसन प्राणायाम के लाभ को बताया जाएगा । आज योग शिविर के 9 दिन हो गए है इसमें शिबिर में 60 छात्र भाग ले रहे है। योग शिविर में योग प्रशिक्षक हरिओम योगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग, शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ्य रखने वाली विद्या है तथा योग के क्षेत्र में भविष्य बनाने के बारे में बताया। दरअसल ये 15 दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पँ दीन दयाल उपाध्याय योग संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित किया जा रहा था। इस प्रशिक्षण शिविर में करीब 60 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण योग शिविर में समाज सेवी रामदास तिवारी जी का बहुत योगदान है।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट