चिउटहां(महराजगंज) कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहेपार निवासी सक्सेन चौधरी के गन्ने के दिनांक 21/7/21 को खेत में लावारिस हालात में अपाची मोटरसाइकिल देख ग्रामीण सन्न रह गए।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना कोठीभार को देते हुए गन्ने के खेत से मोटरसाइकिल को बाहर निकाल पुलिस को सौप दिया।ग्रामीण विभव मणि त्रिपाठी, सोनू मद्धेशिया ,सुनील , सोमदत्त पूरी, आदि द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में आए दिन अपाची मोटरसाइकिल से मोबाइल छीनैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है हो सकता है कि घटना में उक्त मोटरबाइक प्रयोग करने की बात कही जा रही । वही मोटरबाइक संख्या UP56R8434 लावारिस हालात में मिलने के कारण पुलिस अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चिउटहां सवांददाता-अमित यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News