परसौनी में तीसरी बार लगा टीकाकरण का कैम्प*

चौक(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी के प्राथमिक विद्यालय पर तीसरी बार कोविड19का का कैम्प लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाया गया है।जिस में 200 लोगों को वैक्सीन लगा।वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ ज्यादा रही 2 बजे तक वैक्सीन ख़त्म हो गया लोगों को घर वापस लौटना पड़ा इसी क्रम में ग्राम सभा परसौनी में लगे कोरोना वैक्सीनेशन एवं कोरोना जाँच कैंप में ग्राम प्रधान अनिल जोशी बीडीसी मो० जियाऊलहक ने कहा कि जब तक पूरे ग्रामीण और आस पास के लोगों को वैक्सीन नही लग जाता तब तक कैम्प लगता रहेगा। ऐसे लोगों को जागरूक करने में हर एक ग्रामसभा सक्रिय भूमिका निभाए ताकि गांवों में शत प्रतिशत लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाया जा सके।इस अवसर पर डॉक्टर भारत,एनम मंजू देवी,अंजना,यसोदा,ऑगनवाडी, अनिता,रस्मिता,अशा, रानिबला,निर्मला,ग्राम प्रधान अनिल जोशी, बीडीसी मो जियाउलहक,सिकंदर बादसाह फेशल खान,नेयाज खान आदि लोग मौजूद रहे।

चौक संवाददाता-रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …