*ईद गाह पर बकरा ईद की नमाज पढ़ी गई*

*कोविड 19 की गाइड लाइन का हुआ पालन*

*ईद गाह के सदर शमसाद खान की देख रेख मे पढ़ी गई नमाज*

*कोंच(जालौन)* बुधवार को बकरा ईद को लेकर ईद गाह पर ईद गाह के सदर शमसाद खान की देखरेख में नमाज अता की गई ईद गाह के सदर शमसाद खान ने कोरोना महामारी पर सरकार की दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुये नमाज पढ़वाई गई इस दौरान एसड़ीएम अंकुर कौशिक नायब तहसील दार सजंय कुमार प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही शहीद अमहद मंसुरी एडवोकेट अहमद खान कडू मामा हाजी मुहम्मद अहमद नासिर खान सेठ मौजूद रहै ईदगाह पर नमाज मौलाना सगीर ने पढ़ाई इस के बाद नगर में कुर्बानियों का दौर चलता रहा नगर में सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल नगर की मस्जिदों के आस पास तैनात रहा नगर में ईद को लेकर लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …