चौक(महराजगंज) डीसी मनरेगा, पर्यवेक्षक गौतम सिंह और थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के देख रेख में ईद उल अजहा का त्योहार कोरोना नियमों के तहत आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्वक मनाई गई।क्षेत्र में स्थित मदरसा दारुल उलूम कूद्दूसिया अहले सुन्नत फखरुल ओलुम परसौनी में इमाम मोहम्मद उमर ने नमाज अदा कराया।
इसके साथ ही अनेक मदरसे में कोरोना प्रोटोकाल के तहत सामाजिक दूरी बनाकर नमाज अदा किया गया। खुले में अधिकतम 50 लोगों ने एक साथ नमाज अदा किया। तीन दिन चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत हो गई है। इस त्योहार में कुर्बानी देने की परंपरा है। मुस्लिम धर्मावलंबियों का मानना है कि सबसे प्रिय जानवरों का कुर्बानी देने से अल्लाह खुश होते है।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News