Exclusive बस्तीः आवास विकास में जमीदोज किए जाएंगे अवैध निर्माण, हड़कंप*

नगर पालिका की टीम ने चिंहित किए 30 भवन

लालनिशान लगाकर दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

पूरे शहर में चलेगा अवैध निर्माण के विरुद्घ अभियान

बस्ती(ब्यूरो) शहर के आवास विकास वार्ड में नगर पालिका की ओर से अवैध निर्माण पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पालिका की ओर से इसके लिए तैयारियां की जा रही है। 30 अवैध निर्माण को चिंहित किया गया है, जिसे जमीदोंज किया जाएगा। मंगलवार को जब नगर पालिका परिषद की टीम ईओ अखिलेश त्रिपाठी के निर्देशन में आवास विकास वार्ड में पहुंची तो हड़कंप मच गया, पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है। बाद में उन्हें पता चला कि अवैध निर्माण पर पालिका की ओर से कार्रवाई की जानी है। टीम की ओर से पैमाईश कराकर अवैध निर्माण पर लाल निशान तक लगा दिए गए, इस बीच कुछ ऐसे लोग जो अवैध कब्जा किए हुए थे पालिका टीम से उलझते नजर आए, लेकिन टीम के आगे उनकी एक न चली। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है।

पूरे शहर में चलेगा अवैध निर्माण के विरुद्घ अभियान

मामले को लेकर एस पी न्यूज* ने जब ईओ नगर पालिका परिषद अखिलेश त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने कहा कि आवास विकास वार्ड में अवैध निर्माण को चिंहित किया गया है, जिसपर लाल निशान लगा दिया गया है। बताते हैं कि नोटिस देने के बाद सभी को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा। जिसके बाद अवैध निर्माण को जमीदोज करा दिया जाएगा।

*बस्ती मण्डल प्रभारी- पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …