इटावा(ब्यूरो) लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया के प्रयासों से जल्द ही कानपुर से फफूंद तक चलने वाली मेमो का विस्तार इटावा तक किया जाएगा। पूर्व में संसद में रेल मंत्री से की गई मांग को रेल मंत्रालय द्वरा स्वीकृति मिल गई है। सांसद के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी मानू ने बताया कि आज रेल मंत्रालय द्वारा अवगत कराया गया है कि जल्द ही कानपुर से फफूंद के मध्य चलने वाली मेमो पैसेंजर कानपुर से इटावा एवं इटावा से कानपुर के लिए चलेगी। वर्तमान में यह ट्रेन 04191/92 के रूप में कानपुर से फफूंद के मध्य चल रही है। इसका विस्तार इटावा तक किया जाना है। यह गाड़ी शाम 19.10 बजे कानपुर से चल कर 20.55 बजे फफूंद पहुंचेगी और 20.57 बजे फफूंद से चालक 22.30 बजे इटावा पहुंचेगी तथा वापसी में प्रातः 05.00 बजे इटावा से चलकर 08.05 बजे कानपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के विस्तार से इटावा फफूंद के अलावा एकदिल भरथना सामहो अछल्दा के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट