विधायक संजय जायसवाल ने किया भूमि पूजन

बस्ती(ब्यूरो)भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत स्वीकृत आवास का नगर पंचायत भानपुर और सोनहा में विधि विधान से भूमि पूजन किया ।विधायक संजय जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सबको आवास उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर सक्रिय है। नगर पंचायत भानपुर में 267 लोगों का आवास स्वीकृत होने के साथ ही धन खाते में जा चुका है। लोगों को चाहिये कि वे शीघ्र आवासों का निर्माण करा लें। उन्होंने कहा कि सबको अपनी छत उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं संवेदनशील है और विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पात्रों का आवास स्वीकृत हुआ है।इस अवसर पर जयेश प्रताप जयसवाल विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा गुड्डू प्रधान उमेश ठाकुर पिंटू यादव उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

बस्ती मण्डल प्रभारी सवांददाता- पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …