ठूठीबारी(महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भरवलिया में एक कलयुगी ससुर व भसुर ने साथ मिलकर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया। आपको बताते चलें कि ग्राम सभा भरवलिया की शीला पत्नी अमेरिका ने अपने ससुर कालीचरण पुत्र बौहद, व भसुर छोटेलाल पुत्र चतुरी पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ठूठीबारी में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कार्रवाही की मांग की गई है। शीला ने बताया कि कुछ दिन पहले भी बुरी नियत से इन्हीं दोनों ने छेड़खानी के प्रयास किया था। जिसमें कोतवाली ठूठीबारी में प्रार्थना पत्र दी थी लेकिन गांव के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा समझाने बुझाने पर सुलह समझौता हो गया था। उसका परिणाम यह निकला कि इन लोगों का हौसला और बढ़ गया और मुझे अकेली पाकर मेरे घर में घुसकर मुझे जमीन पर पटक दिया लेकिन शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित होने लगे जिससे मेरी आबरू बच सकी। प्रार्थिनी ने बताया कि मेरे पति विदेश में रहते हैं जिससे हम लोगों की रोजी-रोटी चलती है। उसने बताया कि मेरे ससुर भद्दा भद्दा मजाक करते हैं लोक लाज के भय से मैं किसी से कह नहीं रही थी। इसीलिए इनका मनोबल बढ़ गया लेकिन अब यह लोग कहते कि मेरी बात नहीं मानोगी तो जान से मार देंगे इसलिए मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही करवाना चाहती हूं। जिससे मेरी जान वह इज्जत बच सके।
ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट