निचलौल तहसील के सीमावर्ती क्षेत्रों के 18 तस्करों को नोटिस जारी*

निचलौल(महराजगंज) निचलौल तहसील अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी एवं तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर भारत-नेपाल बॉर्डर पर  संलिप्त 18 बड़े तस्करो पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीसी की धारा 111 का नोटिस जारी।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व सही आचरण हेतु। सीआरपीसी की धारा 110/117 के तहत 5 लाख से 10 लाख तक पाबन्द किये जायेंगे ‌जिससे की सीमा पर तस्करी के मामले पर अंकुश लग सके ।तस्करी में संलिप्त जिन 18 तस्करों पर कार्रवाई हुई है उन तस्करों के नाम एवं विवरण निम्नलिखित हैं ।।
1-गुलाब जायसवाल निवासी ग्राम सबयां थाना कोठीभार
2-अनिल जायसवाल निवासी ग्राम सबयां थाना कोठीभार
3-सुनिल जायसवाल निवासी ग्राम सबयां थाना कोठीभार
4-लक्ष्मीनारायण गुप्ता पुत्र फागू गुप्ता निवासी रेगहीयां थाना निचलौल
5-बेचई चौहान पुत्र खूबलाल निवासी रेगहीयां थाना निचलौल
6-दिलीप भारती पुत्र रामप्रीत भारती निवासी रेगहीयां थाना निचलौल
7-नंदू सिंह उर्फ राजकुमार पुत्र मुंशी सिंह निवासी रेगहीयां थाना जिला
8-निकेश साहनी पुत्र कासभवन उर्फ झिनक साहनी निवासी रेगहीयां थाना निचलौल
9-बेचन गुप्ता पुत्र रामराज उर्फ गौरी निवासी मेघौली कला थाना निचलौल
10-शंकर गुप्ता पुत्र घरभरन गुप्ता निवासी मेघौली थाना निचलौल
11-विशाल मद्धेशिया पुत्र सुरेश मद्धेशिया निवासी मटरा धमऊर
सरहद टोला थाना निचलौल
12-सफी पुत्र स्वर्गीय बिस्मिल्लाह निवासी नरायणपुर ,चटिंया थाना ठूठीबारी
13-हरीनारायण जायसवाल पुत्र बेचू जायसवाल निवासी रमपुरवां , लालपुर,चटीयां थाना ठूठीबारी
14-शम्भू चौधरी पुत्र स्व0 सर्वजीत चौधरी निवासी मोहम्मदापुर,चटीयां, थाना ठूठीबारी
15-मुर्तुजा उर्फ बीरन राईन पुत्र सुलेमान निवासी ठूठीबारी, शांतिनगर थाना ठूठीबारी
16-कमलेश गुप्ता पुत्र रामप्रीत गुप्ता निवासी नौनिया थाना ठूठीबारी
17- मुन्ना कसौधन पुत्र शिवचरण कसौधन निवासी लक्ष्मीपुर थाना ठूठीबारी
18-संतोष कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद गुप्ता निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी है ।
उक्त तस्करों द्वारा विदेशी मटर, नेपाल से तस्करी कर लाई गई कबाड़ इत्यादि जिसे पिकअप, ट्रक, एवं अन्य वाहनों से तस्करी  में संलिप्तता थी।।

तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …