झूठा सूचना लगाकर लोगों को किया जा रहा है गुमराह

निचलौल(महराजगंज)निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल झूठा सूचना लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है वही दूसरे दरवाजे से कोविड का टीका लगाया जा रहा है और सामने वाले दरवाजे पर यह लिखा है कि आज कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगा जबकि टीकाकरण हो रहा है वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी से पूछे जाने पर बोल रहे हमें जानकारी नहीं वही दूसरे दरवाज़े पर भीड़ लगाकर वैक्सीन लगाया जा रहा है स्वास्थ्य कर्मी मास्क का प्रयोग  नहीं कर रहे हैं।निचलौल अधीक्षक से जानकारी लेने पर उनका कहना है प्रथम डोज का वैक्सीन नहीं लग रहा है इस लिए सुचना चस्पा किया गया है जब की मैके पर प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा रहा है इस तरीके से लोगो को गुमराह कर के टीकाकरण लगाया जा रहा है टीकाकरण लगवाने गए गरीब लोग लाइन मे ही रह जा रहे है और कुछ लोग स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से बिना लाइन के आगे जाकर टीकाकरण लगवा ले रहे है।

तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …