निचलौल(महराजगंज)निचलौल दुर्गा मैरेज हाल मे उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम द्वारा स्थापित निशुल्क शुगर चेक प्वाइट व ग्लूकोमीटर वितरण कार्यक्रम मे शुगर जैसे बीमारी को चेक करने वाली मशीन और रुमाल वितरण कर यूपीडीएफ के ग्रुप को सम्मानित किया गया। यूपीडीएफ के जिलाध्यक्ष अनिल अंजन ने कोरोना जैसी बीमारी को रोकने के लिए उन्होंने बताये खासी, जुखाम होने पर गर्म पानी पिए और भाप ले घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनकर ही निकले और शोसल डिस्टेंडिल का पालन करे कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार, वरिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व सरस्वती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक पवन दुबे, भाजपा के उपाध्यक्ष दुर्गा अग्रहरि, शम्भू लाल वर्मा, व और भी सभी सम्मानितगड उपस्थित रहे।
तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय