Breaking News

करंट की चपेट में आने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत गांव में पसरा सन्नाटा

मुजरी(महराजगंज)पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बेनीगंज में आज एक दर्दनाक व दिल दहला देने वाली घटना से परिवार और पूरे गांव में मातम जैसा माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बेनीगंज में एक ही परिवार के मां तथा बेटे की पानी के नल में करंट उतरने से दर्दनाक मौत हो गई है।चश्मदीदों के अनुसार बुधवार को सुबह 6 बजे के करीब पूनम पत्नी शेर सिंह निषाद का 2 वर्षीय पुत्र आनंद खेलते खेलते हैंडपंप पकड़ लिया उस दौरान हैंडपंप में करंट उतरा था। जिससे आनंद बुरी तरह झुलस गया अपने बेटे को बचाने के लिए मां पूनम दौड़ी जैसे ही उसने आंनद को पकड़ा मां को भी तेज करंट लगा जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि पूनम अपने बेटे आनंद के संग मायके आईं थीं।सूचना मिलने पर पनियरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही के में जुट गई।

मुजरी सवांददाता-संदीप कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …