करंट की चपेट में आने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत गांव में पसरा सन्नाटा

मुजरी(महराजगंज)पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बेनीगंज में आज एक दर्दनाक व दिल दहला देने वाली घटना से परिवार और पूरे गांव में मातम जैसा माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बेनीगंज में एक ही परिवार के मां तथा बेटे की पानी के नल में करंट उतरने से दर्दनाक मौत हो गई है।चश्मदीदों के अनुसार बुधवार को सुबह 6 बजे के करीब पूनम पत्नी शेर सिंह निषाद का 2 वर्षीय पुत्र आनंद खेलते खेलते हैंडपंप पकड़ लिया उस दौरान हैंडपंप में करंट उतरा था। जिससे आनंद बुरी तरह झुलस गया अपने बेटे को बचाने के लिए मां पूनम दौड़ी जैसे ही उसने आंनद को पकड़ा मां को भी तेज करंट लगा जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि पूनम अपने बेटे आनंद के संग मायके आईं थीं।सूचना मिलने पर पनियरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही के में जुट गई।

मुजरी सवांददाता-संदीप कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …