पति ने गला दबाया पत्नी की मौत, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

फरेंदा(महराजगंज)बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के चौरी में शुक्रवार को पति ने अपनी पत्नी का गला दबा कर मारने का प्रयास किया था । सोमवार को इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में रुक्मणि पत्नी सुभाष की मौत हो गई । शुक्रवार को पति पत्नी में कुछ कहासुनी हुई । उसके बाद परसा थाना सिद्धार्थनगर निवासी पति सुभाष अपने ससुराल चौरी में पत्नी रुक्मणि को कमरे में बंद कर मारना पीटना शुरू कर दिया । चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़ कर कमरे में पहुंचे तो देखा पति सुभाष पत्नी का गला दबाया हुआ था । ग्रामीणों से सुभाष को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया । रुक्मणि का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा था । सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई । थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पति सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …