बेटे आदित्य के लिए जसवंत नगर सीट छोड़ेंगे शिवपाल, अब संभल से चुनाव लड़ने की तैयारी*

इटावा(ब्यूरो)यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपी) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्या यादव विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। शिवपाल सिंह बेटे आदित्य के लिए अपनी परंपरागत जसवंत नगर की सीट छोड़ेंगे। पीएसपी के एक नेता ने बताया कि शिवपाल सिंह संभल की गुन्नौर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट मुलायम सिंह की परिवारिक सीट मानी जाती है। शिवपाल सिंह यादव सन 1996 से लगातार जसवंत नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते चले आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2017 में परिवारिक विवाद के बाद शिवपाल सिंह एसपी की टिकट से जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़े थे, और शानदार जीत दर्ज की थी। जसवंत नगर की सीट पूरी तरह से सुरक्षित है, इस लिए शिवपाल इस सीट पर आदित्य को मौका देना चाहते हैं।*शिवपाल करेंगे गुनौर विधानसभा सीट का रुख*पीएसपी के एक नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि शिवपाल सिंह यादव संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा सीट से चुनावी तैयारी की योजना बना रहे हैं। गुन्नौर विधानसभा सीट यादव बाहुल क्षेत्र है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव 2007 में इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। मुलायम सिंह की राह पर शिवपाल यादव भी चल रहे हैं। मुलायम सिंह यादव ने गुन्नौर विधानसभा पर शानदार जीत दर्ज की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में गुन्नौर सीट पर बीजेपी के अजीत कुमार राजू ने जीत दर्ज की थी।

*आदित्य पिता और नेता जी सीख रहे राजनीति का हुनर*

आदित्य यादव पीसीएफ के चेयरमैन हैं। आदित्य ने जसवंत नगर सीट पर युवाओं की फौज खड़ी कर दी है। ब्लॉक से लेकर हर एक बूथ पर आदित्य ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। प्रसपा ने आदित्य के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी ने तीन ब्लॉक प्रमुख सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है।

जिला प्रभारी इटावा-विकेक दुबे की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …