विद्युत पोल से टूट के गिरा स्ट्रीट लैंप का केबिल, बड़े खतरे की संभावना

फरेंदा(महराजगंज) नगर पालिका बृजमनगंज के मेन रोड पर लगे स्ट्रीट लैंप का केबल विद्युत पोल से टूट के गिरे हुए 15 दिन का समय बीत गया लेकिन नगर पंचायत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। केबल टूट कर गिरे, लोग की जान जाए, स्ट्रीट लैंप जले चाहे ना जले इससे संबंधित अधिकारियों को कोई ध्यान नहीं है। बताते चले कि नगर पंचायत बृजमनगंज में लगे स्ट्रीट लैंप, हाई मास्ट को लगे चंद दिन भी नहीं हुए आए दिन दोनों लगातार खराब होते दिखाई पड़ रहे हैं बार-बार शिकायत करने के बावजूद मीडिया में खबरों को प्रकाशित करने के बाद इसे ठीक कराया जाता है की फिर वही समस्या खड़ी हो जाती है अभी हाल ही में बृजमनगंज के कस्बों के बिचों बिच स्ट्रीट लैंप का केबल लगभग 15 दिन से टूट कर गिरा हुआ है ।
जिसकी सूचना नगर पंचायत कार्यालय व वहां के अधिकारी ईओ अवध प्रकाश सिंह को दी गई लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली ऐसा प्रतीत होता है कि इन अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को इससे कोई लेना-देना नहीं आए दिन बरसात हो रही है यदि केवल में करंट उतर गया तो कितनों की जाने ले लेगा, लेकिन किसी का क्या जाता है अरे हम तो आए हैं 10 मिनट कार्यालय पर बैठेंगे उसके बाद चले जाएंगे मरे बृजमनगंज नगर पंचायत की जनता, यहाँ का हाल तो इस कदर है कि वाह रे नगर पंचायत के पालनहार अभी स्थिति ऐसी है, आगे और क्या होगा ?

तहसील प्रभारी फरेंदा-सतीश चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …