आंदोलनकारियों की बिगड़ी तबियत, पहुंचे चिकित्सक

चार सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जुलाई से धरने पर बैठे हैं ग्रामीण

क्रासर- बारिश में भी धरने पर डटे ग्रामीण, नहीं पहुंचे अधिकारी
– मांगें पूरी न होने पर जल सत्याग्रह की दी चेतावनी

महराजगंज(ब्यूरो) सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परासखांड़ के भटोलिया कुटी पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जुलाई से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों की तबियत शनिवार को बिगड़ गई। सूचना के 18 घंटे बाद रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागापार के चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार पहुंचे। चिकित्सक ने धरने पर बैठे 10 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरी दवाएं एवं सलाह दी। लोगों ने बताया कि शनिवार को दोपहर से कमजोरी, चक्कर और पेट में दर्द की परेशानी हो रही थी। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई, लेकिन 18 घंटे बाद धरना स्थल पर चिकित्सक पहुंचे। चिकित्सक प्रदीप कुमार ने धरने पर बैठे लोगों को सलाह दिया कि पानी गर्म करके पियें, समय से भोजन करें। धरने का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने कहा कि चार सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जुलाई से धरने पर बैठे हैं, लेकिन जिला प्रशासन थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि यह आंदोलन किसी भी हाल में रुकने वाला नहीं है। जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक हम धरने से नहीं हटेंगे। समाजसेवी हरीश आर्य ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी इस क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं, लेकिन चुनाव के दिन नेता विकास की गंगा बहाने की बात करते हैं। हम लोग 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन जिले के अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं। धरने को अंगद चौहान, उपेंद्र गौतम, उमेश चंद पासवान ने भी संबोधित किया।वही दूसरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर चार सूत्रीय मांगों को लेकर परासखांड़ के भटोलिया कुटी पर धरने पर बैठे लोगों ने रविवार को भी आसपास के गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया। युवाओं ने कहा कि 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई अधिकारी सुधि लेने नहीं पहुंचा। क्षेत्र के केवलापुर खुर्द, चट्टा टोला, चानकी टोला, चौहान टोला, परासखांड़, जोगा टोला, परसिया, बड़हरा राजा, शेखपुरवा, पंडितपुर, डिहुलिया, झुंगवा, विजयपुर, कानपुर नर्सरी, जगपुर, सलामतगढ़ आदि गांवों के लोगों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन को और तेज करने को कहा। लोगों ने कहा कि सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे।  इस दौरान विजय यादव, रामबचन चौहान, गणेश चौहान, मुराली दास, मोहन चौहान, रामाज्ञा प्रसाद, रामकिशुन, सुरेंद्र, विंध्याचल, रामसरन दास, भगवती, राजकुमार राव, कमलेश मद्धेशिया, बिट्टू त्रिपाठी, खदेरू, सुनील, सत्यनारायण वर्मा , सीताराम यादव , विशुन वर्मा, उदित कन्नौजिया, हंसू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

जिला प्रभारी महराजगंज- सत्येंद्र प्रताप यादव की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …