सिन्दुरिया (महराजगंज) :-विकास खण्ड मिठौरा में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख पद हेतु भाजपा प्रत्याशी उर्मिला पत्नी रामहरख गुप्ता ने दो सेट पर्चा खरीदा और दूसरे प्रत्याशी रणजीत सिंह पुत्र धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी प्रमुख पद हेतु दो सेट पर्चा ख़रीदा।वहीँ बुधवार को मनीष पुत्र रामनिवास यादव ने भी प्रमुख पद के लिए एक सेट पर्चा ख़रीदा । उक्त जानकारी मिठौरा ब्लॉक के आरओ प्रमोद कुमार एसडीएम निचलौल तथा एआरओ राहुलदेव भट्ट तहसीलदार / उपजिलाधिकारी निचलौल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि ब्लॉक प्रमुख पद के लिये पांच सेट पर्चा बिक्री हुई है।जबकि ब्लाक प्रमुख पद हेतु पर्चा दाखिला गुरुवार को तीन बजे तक होगा और उसके उपरान्त पर्चों की जाँच होगी । उन्होंने आगे बताया कि 9 जुलाई दिन शुक्रवार को पर्चा वापसी का समय निर्धारित किया गया है । और 10 जुलाई दिन शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा और 3 बजे के बाद मतगणना होगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबन्द रहेगी ।
वहीँ ब्लाक कैम्पस में पर्चा बिक्री के समय में बीडीओ मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत मुक्तिनाथ गुप्ता, बड़ेबाबू श्रीनिवास साहनी, अभय पटेल, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, एसओ सिन्दुरिया अजीत कुमार, मिठौरा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव सहित पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही ।वहीँ दूसरी ओर सीओ सदर अजय सिंह चौहान व् एसओ अजित कुमार ने ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के मद्देनजर मिठौरा ब्लाक का निरिक्षण किया।वहीँ सीओ सदर ने एसओ सिन्दुरिया को दिशा निर्देश दिया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिये और कहाँ कहाँ बेरिकेटिंग होना है वहाँ वहाँ सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिये।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News