पत्रकार के ऊपर हमला करने वाले सभी आरोपियों को भेजा जेल

महराजगंज(ब्यूरो) चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत की टीकर परसौनी में एक पत्रकार को खबर कवरेज करने के दौरान कुछ दबंगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पत्रकार को गंभीर चोटें आई।
चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टीकर परसौनी निवासी रईस आलम पुत्र रियाजुद्दीन को जो स्टार पब्लिक न्यूज़ के चौक संवाददाता है वही बीते दिन सोमवार को अपनी ग्राम पंचायत में खबर कवरेज करने के दौरान गांव के ही युसूफ पुत्र समसुद्दीन, जिब्राइल पुत्र युसूफ,इसराफिल पुत्र यूसुफ,नईम पुत्र इब्राहिम ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पत्रकार के सर में गंभीर चोट आई। यही नही पत्रकार के चाचा के परिजनों के ऊपर भी हमला बोल दिया। जिससे पत्रकार के चाचा के परिवार वालों को भी चोटें आई हैं मामले को देखते हुए पत्रकार रईस आलम ने चौक थाने में प्रार्थना पत्र देकर इन दबंगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की। वहीं स्टार पब्लिक न्यूज़ टीम के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने की चौक थाना प्रभारी के ऊपर दबाव बनाया। जिसे चौक थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने मामले को तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें धारा 147 452 325 323 504 506 में जेल भेज दिया।

स्टार पब्लिक न्यूज़ टीम

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …